PCS Transfer List: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

लखनऊः यूपी में पिछले कई दिनों से बड़े प्रशासनिक फेरबदल चल रहे हैं. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब मंगलवार को यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी पीसीएस अधिकारियों का योगी सरकार ने तबादला किया था.
लखनऊ सदर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी नवीन चन्द्र को उन्नाव एसडीएम की कमान सौंपी गई है. जबकि वाराणसी की एसडीएम रहीं मीनाक्षी पांडेय को लखनऊ भेजा गया है.

  • PCS अधिकारी राकेश कुमार SDM अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए.
  • PCS अधिकारी रमेश यादव SDM औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए.
  • PCS पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी तबादला हुआ.
  • PCS सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM प्रतापगढ़ से SDM लखनऊ बने.
  • PCS रवि प्रताप सिंह SDM ललितपुर से OSD KDA कानपुर तबादला
  • PCS मीनाक्षी पांडेय SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं.
  • PCS अधिकारी लवगीत कौर SDM औरैया से SDM हाथरस बनाई गईं.
  • PCS मनोज कुमार सिंह SDM औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए.
  • PCS सचिन कुमार वर्मा SDM बाराबंकी से SDM लखनऊ बने.
  • PCS अनिल यादव SDM ललितपुर से SDM कुशीनगर बने.
  • PCS संजय पांडेय SDM ललितपुर से SDM शाहजहांपुर बनाये गए.
  • PCS नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाये गए.
  • PCS अधिकारी निशांत तिवारी SDM लखनऊ से SDM औरैया बनाए गए.
  • PCS अजय कुमार पांडेय SDM वाराणसी से UPEIDA भेजे गए.
  • PCS प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनीं.
Latest News

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ-मुंबई के बीच महामुकाबला आज, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 LSG Vs MI: आज 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स...

More Articles Like This

Exit mobile version