भारत एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी में करने जा रहा ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन

Must Read
भारत एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी में ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है. ये आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कॉन्क्लेव में यूपी सरकार और प्रशासन से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
भारत एक्सप्रेस के ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव में काशी की सांस्कृतिक विरासत, विकास और तेजी के साथ चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी परियोजनाओं पर चर्चा होगी. काशी सहित पूर्वांचल को लेकर पीएम मोदी कहते हैं कि “जब भी यहां पर कुछ भी अच्छा होता है, तो मुझे आनंद होना बहुत स्वाभाविक है.”

काशी को मिली नई पहचान

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसके पूरा होने के बाद बाबा विश्वनाथ की नगरी का कायाकल्प होने के साथ ही विश्व पटल पर एक नई पहचान मिली है. कॉरिडोर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़े: Horoscope: मेष, मिथुन, वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगी सफलता, जानिए राशिफल
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This