Bulandshahr में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत 1 की हालत गंभीर

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल है. बता दें तकरीबन 2:00 बजे एक अज्ञात ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है. चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरी घटना थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के दानपुर के पास की है.

अमरोहा में भी सड़क हादसा
उधर अमरोहा जिले से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर खराब खड़े ट्रक में दूसरा ट्रक घुस गया. इस हादसे में ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को काटकर शव को बाहर निकाला. दोनों ट्रकों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version