IT Raid on Azam Khan House: सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. इनकम टैक्स की टीम सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के रामपुर स्थित घर पहुंची. टीम के साथ पैरा मिलेट्री एसएसबी (SSB) भी मौजूद है.
बता दें कि इनकम टैक्स की रेड बुधवार सुबह हुई. IT के निशाने पर अल जौहर ट्रस्ट है. सुबह से रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ, MP में छापेमारी चल रही है. IT के छापेमारी की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता भी आजम खान के घर पहुंच गए हैं.
आजम खां के मौलाना अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां पड़ा छापा. इनके अलावा एमएलए नसीर खां, गाजियाबाद में एकता कौशिक, अब्बदुलाह के दोस्त अनवार और सलीम के रामपुर ठिकाने पर भी छापा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक रामपुर के एमएलए आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोग खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरते.