UP के 17 जेलों के बदले जेलर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, अलीगढ़ समेत इन जिलों के बदले जेल अधिकारी

Must Read

Jailer Transfer in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शासन स्तर से जेलरों के तबादले (Transfer of Jailers) किए गए हैं. कई जिलों के जेल अधिकारियों के तबादले हुए हैं. बता दें कि यूपी के ऐसे 17 जिले हैं, जिनके जेलरों के तबादला किया गया है. आइए आपको बताते हैं किस जिले की जेल के जेलर बदले गए हैं.

आपको बता दें कि सतीश चंद्र त्रिपाठी केंद्रीय कारागार इटावा के जेलर बनाए गए हैं. वहीं, पंकज कुमार सिंह को लखनऊ जेल का जेलर, राजेश कुमार सिंह मुजफ्फरनगर जेल के जेलर, शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला जेल प्रयागराज के जेलर, राजेश कुमार राय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ के जेलर, कमलेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ जिला जेल के जेलर बने हैं.

वहीं, अजय कुमार जौनपुर जिला जेल के जेल, वीरेंद्र कुमार वर्मा सुल्तानपुर जिला जेल के जेलर, रंजीत कुमार सिंह संतकबीरनगर जिला जेल के जेलर, अपूर्व व्रत पाठक बस्ती जिला जेल से जेलर बनाए गए हैं. इसके अलावा राजेश कुमार जेलर मऊ जिला जेल, योगेश कुमार जेलर बांदा जेल, राजीव कुमार सिंह नोएडा जिला जेल के जेलर, नागेश सिंह आगरा जिला जेल के जेलर बनाए गए है.

आपको बता दें कि एनसीआर के जिला गाजियाबाद, यहां भी जेलर का तबादला हुआ है. अब कुलदीप सिंह भदौरिया गाजियाबाद जेल के जेलर होंगे. वहीं, एटा जिला जेल के जेलर प्रदीप कुमार कश्यप और राजेश कुमार पांडेय को शाहजहांपुर का जेलर बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Shocking News: जब द्वार पर आई बारात, नौ दो ग्यारह हुआ दुल्हन का पूरा परिवार; जानिए पूरा मामला

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This