दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम पर मुहर लगने के बाद वह विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं. बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी हमला बोला है।
”आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है” – स्वाति मालीवाल
सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि ”आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया याचिकाएं भेजी कि अफ़ज़ल गुरु निर्दोष है, उसे फांसी नहीं होनी चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है।”
दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।
उनके हिसाब से… pic.twitter.com/SbllONqVP0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 17, 2024