सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सत्र में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

Must Read

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्गदर्शित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा के वंदना सत्र में जनपद संभल में स्थित आध्यात्मिक शक्ति के केंद्र श्री कल्कि धाम पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज का विद्यालय के मुख्य द्वार पर घोष वंदन, तिलकोत्सव तथा पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया.

विद्यालय के वंदना सत्र में आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज द्वारा मां सरस्वती के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्चन किया गया. आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज कल्कि धाम पीठाधीश्वर कल्कि धाम एंचौड़ा कंबोह का स्वागत अभिनंदन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता जी तथा प्रधानाचार्य श्रीमान दिवाकर पांडेय जी द्वारा पटका पहनाकर, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया.

इस अवसर पर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने वहां मौजूद लोगों का मार्गदर्शन करते हुए इस धरती पर भगवान के अवतार श्री राम, श्री कृष्ण के विषय में, प्राचीन भारतीय विज्ञान के विषय में, बताते हुए भैया बहनों से अपने माता-पिता, गुरुजनों के चरण स्पर्श करने भारतीय धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्यों को समझना तथा उनको जीवन में अपनाने का आग्रह करते हुए भैया-बहनों का मार्गदर्शन किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हसनपुर खंड के माननीय संघ चालक तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता जी ने एक गीत के माध्यम से प्राचीन काल में भारत के जगतगुरु होने का वर्णन करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये तथा आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज का विद्यालय की ओर से आभार प्रकट किया.

Acharya Pramod Krishnam

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान दिवाकर पांडेय जी ने वंदना सत्र के मुख्य अतिथि आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज कल्कि धाम पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर महाराज हरमनोज जी तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों, विद्यालय परिवार, चालक बंधुओं, सेवक बन्धुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया. इस अवसर पर श्री खिलेंद्र जी, श्री लव कुश जी, श्री सुधीर चाहल जी, कल्कि धाम पीठ के अन्य स्वयंसेवक बन्धु, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा समाचार पत्रों के पत्रकार बंधु ,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे. कल्कि पीठाधीश्वर श्री प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने विद्यालय प्रांगण में एक पौधा भी रोपित किया.

इसे भी पढें:- बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने भंग की संसद, पूर्व पीएम भी हुईं रिहा; जानिए अब तक क्या हुआ…?

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This