केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की CM नीतीश से मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा !

Must Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत की . बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों के बारे में जानकारी दी. साथ ही पश्चिम बंगाल में बिहार के एक विद्यार्थी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी चिंता व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

सीएम  नीतीश कुमार से मुलाकात पर क्या बोले चिराग पासवान

पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा, “हमारी बैठक का विषय बिहार में चल रही योजनाएं थीं, और सबसे महत्वपूर्ण विषय था कि बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ किस तरह से क्रूरता की जा रही है… मैं हमेशा इस मुद्दे को उठाता हूं कि दूसरे राज्यों में बिहारियों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है… यह बहुत ही शर्मनाक घटना है, इसका वीडियो 2 दिनों से वायरल है… भारत का संविधान हमें इजाजत देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय आदि प्राप्त कर सकता है। इसके बावजूद अगर किसी राज्य में यह मानसिकता है तो यह चिंता का विषय है। मैंने यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा…

तेजस्वी यादव इस पर चुप’- चिराग पासवान

नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी यादव) इस पर चुप हैं… मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की। मुझे खुशी है कि स्थानीय प्रशासन ने इसे तत्परता से लिया है और वहां के प्रशासन से संपर्क किया है। मुख्यमंत्री खुद इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन बच्चों के साथ न्याय होगा।”

Latest News

China Nuclear Submarine Sink: चीनी सेना को लगा बड़ा झटका! डूब गई ड्रैगन की नई परमाणु पनडुब्बी

China Nuclear Submarine Accident: चीनी सेना को लगातार अपनी सैन्‍य सेनाओं का विस्‍तार करने में जुटी है. इसी बीच बीजिंग को...

More Articles Like This