Weather Update: देश के कुछ राज्यों में बारिश के चलते बाढ़ का सितम जारी है. कुछ राज्यों में मानसून कमजोर पड़ गया है. ऐसे में एक बार फिर से आईएमडी ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो आगामी चार दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के कारण हिमाचल के साथ पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन भी देखने मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-
- Train Safety Tips: इन वजहों से ट्रेन में लगती है आग, जानिए इससे बचने के सेफ्टी टिप्स
- Rail Destination Alarm: निश्चिंत होकर करें यात्रा, स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलार्म करेगा अलर्ट, करें ये काम
कहां होगी बारिश
ताजा जारी अनुमान के अनुसार 24 जुलाई और 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 26 जुलाई तक हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है. दिल्ली एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी इन क्षेत्रों में बारिश नहीं होगी. राजधानी में यमुना का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान को पार कर चुका है.
इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट
आगामी 4 से 5 दिनों के लिए आईएमडी ने गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश, ओडिशा, गोवा, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना जताई जा रही है.