Uttarakhand News: उत्तराखंड की तर्ज पर अब राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर विचार कर रही है. जी हाँ राजस्थान विधानसभा में मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को इसको लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है.दरअसल विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा.
आज राजस्थान विधानसभा में माननीय विधि मंत्री से समान नागरिक संहिता को लागू करने के संबंध में प्रश्न पूछा की क्या राजस्थान में भी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू करने का विचार कर रही है। जवाब में विधानसभा में विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि… pic.twitter.com/nxiNrx3weq
— Kalicharan Saraf (@KalicharanSaraf) August 1, 2024
बता दें कि इसको लेकर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा, “आज राजस्थान विधानसभा में माननीय विधि मंत्री से समान नागरिक संहिता को लागू करने के संबंध में प्रश्न पूछा की क्या राजस्थान में भी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू करने का विचार कर रही है. जवाब में विधानसभा में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा.”
यह भी पढ़े: Bharat Express के चेयरमैन Upendrra Rai पहुंचे वाराणसी, साधु-संतों ने दी ये अनोखी भेंट