Congress Politics: साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से एक्टिव हैं. एनडीए को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन बनाएं हैं, चुनाव में अभी समय भी है, लेकिन इससे पहले I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट दिखती नजर आ रही है.
कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
दरअसल, 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इंडिया गठबंधन से मुक्त है. यहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. दीपक बैज आगे कहा कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. पीएम के दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को सत्ता चाहिए. आज तक पीएम कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए.’
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं का पैसा अटकाने का काम किया है. अब सत्ता के लिए दौरा कर रहे हैं. बैज ने कहा कि पीएम को एक बार मणिपुर और हरियाणा भी जाना चाहिए. रेल रोको अभियान पर दीपक बैज बोले कि रेल रोको अभियान कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन बंद कर रहे हैं. प्रदेश की गरीब जनता इससे प्रभावित है. इसलिए इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी 13 तारीख को रेल रोको आंदोलन 1 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में करेगी.’
ये भी पढ़ेंः Maratha Reservation: सीएम शिंदे का बड़ा फैसला, मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर बनी सहमति