Asia Cup Final 2023: आज होगी श्रीलंका और भारत की टक्कर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड

Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज दोपहर 3 बजे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए बराबर की टक्कर होगी, क्योंकि अब तक दोनों टीमों ने कुल 22 मैच खेले हैं. इन 22 मुकाबलों में दोनों टीमें 11-11 से बराबर पर चल रहीं हैं. वैसे भारतीय टीम इस ट्रॉफी को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी क्योंकि 2018 के बाद से भारत कोई भी मल्टिनेशन टूर्नामेंट नहीं है. आइए जानते हैं कोलंबों में आज का मौसम और दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड.

80 प्रतिशत बारिश की संभावना
कोलंबों मौसम विभाग की रिर्पोट के मुताबिक, आज कोलंबो में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दोपहर में 1 बजे से शाम 7 बजे तक तेज़ बारिश हो सकती है. इसकी वजह से मैच में मुश्किलें आ सकती हैं. इस बार एशिया कप के लगभग मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली है. आज बारिश भारत VS श्रीलंका के फाइनल मुकाबले का मजा भी किरकिरा कर सकती है. हालांकि, इसको देखते हुए ACC ( Asian Cricket Council) ने पहले से तैयारी कर रखी है. दरअसल, फाइनल मुकाबले के लिए 18 सितंबर पहले ही रिजर्व डे के रूप में रखा जा चुका है.

एशिया कप फाइनल के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव.

एशिया कप फाइनल के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समर विक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुसन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version