Asian Games 2023 में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, बनाए दोहरे रिकॉर्ड

Must Read

Yashasvi Jaiswal In Asian Games 2023: 40 दिन के ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. चीन में चल रहे Asian Games 2023 में जायसवाल ने दोहरा इतिहास रच दिया है. जहां एक तरफ यशस्वी Asian Games में भारत की ओर से शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं, दूसरी ओर अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़, T20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं.

तोड़ा गिल का ये रिकॉर्ड
बता दें, इसके पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज था, जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल बनाया था, लेकिन जायसवाल ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से शुभमन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

उन्होंने मात्र 21 साल 279 दिन की आयु में नेपाल के विरुद्ध ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. खास बात ये है कि जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ये क्रीज पर आते ही अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को पस्त करने में माहिर हैं.

ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी
चीन में चल रहे में Asian Games 2023 में नेपाल के खिलाफ जायसवाल 49 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके के अलावां 204 के स्ट्राइक रेट के साथ शानदार पारी खेली. इसके साथ ही जायसवाल T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन चुके हैं. उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि उनका शतक 48वीं गेंद पर हुआ.

ये हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
21 साल 279 दिन – यशस्वी जायसवाल विरुद्ध नेपाल, साल 2023
23 साल 146 दिन – शुभमन गिल विरुद्ध न्यूजीलैंड, साल 2023
23 साल 156 दिन – सुरेश रैना विरुद्ध साउथ अफ्रीका, साल 2010

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This