World Cup 2023: आज होगा ENG vs AFG का मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

ICC ODI World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में इंग्लैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होगा. बता दें, यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और टॉस की टाइमिंग दोपहर 01:30 बजे फिक्स की गई है. आइए आपको बताते हैं दोनों टीम के आपसी रिकॉर्ड, पिच रिर्पोट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

कैसी है स्टेडियम की पिच
अगर हम बात करें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की, तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ही एक संतुलित पिच है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले टीम बल्लेबाजी करने का फैसला चुन सकती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 207 रन है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

इंग्लैण्ड का पलड़ा रहेगा भारी
दोनों टीम के बीच खेले गए मुकाबलों पर गौर करें तो अबतक कुल 2 मैच खेले गए हैं. इन दोनों मुकाबले में इंग्लैण्ड ने एक तरफा जीत हासिल की है. वहीं, इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलो में अफ़ग़ानिस्तानी टीम फिसड्डी साबित हुई है. इस रिकॉर्ड के हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इंग्लैण्ड का पलड़ा भारी साबित होता है.

ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैण्ड की संभावित प्लेइंग 11:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली.

अफ़ग़ानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमुतल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादारन, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक.

More Articles Like This

Exit mobile version