World Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, विश्व कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

Must Read

World Cup 2023 Hardik Pandya: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक चोटिल हुए थे. पहले उम्मीद थी कि वो सेमीफाइनल तक फ‍िट हो जाएंगे, लेकिन पांड्या अब तक उस चोट से नहीं उबर पाए हैं. जिसके कारण वो वर्ल्ड कप 2023 में कोई मैच नहीं खेलेंगे.

पांड्या देते हैं परफेक्ट बैलेंस
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांड्या गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना भारतीय टीम के लिए झटके की तरह है. क्योंकि, वो मैच विनिंग खिलाड़ी हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले हार्दिक का बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है. वो टीम को परफेक्ट बैलेंस देते हैं. अब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल मैचों में ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन कई बार उनका भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है.


टीम इंडिया दिख रही सबसे मजबूत
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लदेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम का जबरदस्त फॉर्म देखकर उम्मीद की जा रही है कि, भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहेगा. अब 5 नवंबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 8वां मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें- Mahendra Singh Dhoni: क्या आईपीएल 2024 से पहले रिटायरमेंट ले लेंगे MS धोनी, माही ने कहा…

क्या प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
बात करें भारत के प्लेइंग 11 की तो अभी उसमें रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma), श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer), शुभमन गिल (Shubhman Gill), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं. टीम लगातार हर मैच में बेहतर कर रही है. जिसके बाद उम्मीद कम ही है कि मौजूदा प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This