1983 में भारत के विश्वकप जीतते ही देश में हुआ था एक दिन की छुट्टी का ऐलान, जानिए किस्सा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला आज भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज की भी तारीख पूरे भारतवासियों के लिए उतनी ही खास है जितनी 25 जून 1983 की थी. ये वो ऐतिहासिक दिन है जब टीम इंडिया ने शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. क्रिकेटरों की ये पीढ़ियां देश के उस उभरते क्षण से हमेशा प्रेरणा लेती रहेंगी. उस दिन से एक और बहुत ही खास बात जुड़ी हुई है. जब भारत ने वर्ल्ड कप 1983 जीता था उस दौरान पूरे देश में एक दिन छुट्टी का ऐलान किया गया था. आइए आपको बताते हैं वो दिलचस्प किस्सा…

दिलचस्प है छुट्टी के ऐलान का किस्सा
1983 वो दौर था जब भारतीय टीम को तवज्जो नहीं दी जाती थी, लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर जीत हासिल की थी. इस ऐतिहासिक मुकाबले के आखिरी क्षणों में भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर बीबीसी रेडियो के लिए कमेंट्री कर रहे थे. कमेंट्री करते वक्त ही उन्होंने अपने साथ के एक और कमेंटेटर ब्रायन जॉनस्टन से कहा कि देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) निश्चित रूप से कार्रवाई का पालन कर रही थीं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या इंदिरा गांधी भारत की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान करेंगी. जिसके जवाब में फारुख कहते हैं- ‘कोई संदेह नहीं है कि वह ऐसा करेंगी.’

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वास्तव में घोषित कर दिया अवकाश
फारुख आगे बताते हैं कि, “पांच मिनट के बाद ही हमारे बीबीसी मुख्यालय (लंदन) में हमें भारतीय केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से एक फोन आया और फोन कॉल को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में कमेंटेटर बॉक्स में भेज दिया गया कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने उनकी कमेंट्री सुनी है. उन्होंने वास्तव में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है. ये सुनना बहुत ही डरावना था, लेकिन यह एक महान अवसर था, भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था.”

एक बार इतिहास रचेगा भारत
आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल शुरू हो गया है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. वर्ल्ड कप 2023 का ये मुकाबला इसलिए खास है क्योंकि भारतीय टीम विजय रथ पर सवार होकर एक बार फिर उपलब्धि को दोहराने के लिए तैयार है.

More Articles Like This

Exit mobile version