IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! ये तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

Must Read

World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम अपना पांचवां मैच, न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. ये महामुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारत-न्यूजीलैंड ने सभी मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: विराट कोहली जल्द तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड! इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए कुल 78 शतक

रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो यह मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में बल्लेबाज ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव उनकी जगह ले सकते थे, लेकिन उन दोनों स्टार बल्लेबाज को लेकर भी खबर ठीक नहीं मिली है.

चोटिल हुए सूर्या, ईशान
दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोटिल हो गए थे. हालांकि, फिजियो से मिलने के बाद उन्होंने दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी लेकर खबर सामने आई है कि, उन्हें मधुमक्खी ने डंक मार दिया था. फिलहाल दोनों बल्लेबाज की ताजा स्थिति को लेकर अब तक कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं मिला है.

भारत के लिए जीत आसान नहीं
विश्व कप में न्यूजीलैंड ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. इस समय ये टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. इस टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. 4 मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉनवे ने 249 रन बनाए हैं. मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है. रचिन रवींद्र का भी अच्छा परफॉर्म देखने को मिला. अब ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आज किस टीम का विजय रथ रुक सकता है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच जाएगी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This