Tips For Aadhaar Card: आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने, सिम कार्ड लेने जैसे कई अन्य कामों के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar Card) में आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है. इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार को संभालकर रखें, क्योंकि गलती से भी अगर ये गुम गया, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) कही गुम या चोरी हो जाए, तो आप क्या करेंगे…
न लें हल्के में
अगर आपका आधर कार्ड (Aadhar Card) अगर कहीं खो गया है, तो कभी भी इसको हल्के में न लें। क्योंकि अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत हाथ में चला गया, तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
क्या करें?
अगर गलती से भी आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) कही खो या चोरी हो जाता है, तो आप इसका एफआईआर करवा सकते हैं. वहीं, आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर आधार कार्ड के गुम होने के बारे में जानकारी देनी है. इसके बाद अगर आप चाहे तो अपना नया आधार कार्ड (Aadhar Card) भी बनवा सकते हैं.
संबंधित अधिकारी जैसा आपको कहे आप वैसा कर सकते हैं. वहीं नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज चाहिए होते हैं, जिनसे आपकी पहचान की जाती है. आप अपना कोई आईडी और एड्रेस प्रूफ दे सकते हैं. साथ ही आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी होता है. जब बायोमेट्रिक हो जाता है, तो इसके बाद आपको कुछ फीस भी देनी होती है. इसके बाद ही आपको आधार बनकर मिलता है.