लैपटॉप के बाद अब Acer लॉन्च करेगा Electric Scooter, 60km/h की होगी ड्राइविंग रेंज; जानिए अन्य खासियत

Must Read

Acer Electric Scooter: सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है. इस बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है. दरअसल, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गई है. हाल ही में कंपनी ने अपने पहले Electric Scooter को लॉन्च करने की घोषणा की है. ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV India Expo 2023 के दौरान कंपनी ने MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया. आइए आपको बताते हैं Acer द्वारा लॉन्च हो रहे इस Electric Scooter की क्या है खासियत और इसको कब लॉन्च करने की है तैयारी.

कब तक लॉन्च होगा Acer MUVI 125 4G
Acer ने इस Electric Scooter को eBikeGo के साथ मिलकर डिजाइन किया है. Acer MUVI 125 4G में कंपनी ने दो स्वैपेबल बैटरी दी है. बात करें इसकी ड्राइविंग रेंज की तो इको मोड में ये स्कूटर फुल चार्ज में 100 किमी तक चल सकता है. इसकी स्पीड 60km/h होगी. इसमें 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. Acer MUVI 125 4G इस साल दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है.

Acer MUVI 125 4G की कीमत
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अगर बात करें कीमत की तो एसर ने अभी तक इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी है. अब देखना ये है की कंपनी आगे भी कोई स्कूटर लॉन्च करती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

ऐतिहासिक मान्यता रखता है यह मंदिर, जलती हैं रहस्यमयी ज्वालाऐं, जानें रहस्य

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This