बेहद कम कीमत पर घर ले आएं करंट प्रूफ गीजर, झट से कम हो जाएगा बिजली बिल

Must Read

Portable Water Heater: अक्टूबर माह आधा बीत चुका है. इसी के साथ दिल्ली NCR में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है. ठंड आने के साथ ही लोग नहाने के लिए गीजर पे डिपेंड हो जाते हैं, लेकिन परेशानी की बात ये है कि गीजर बिजली की खपत ज्यादा करता है.

दरअसल, ठंड आने के साथ ही गीजर की कीमत भी आसमान छू रही है. ऐसे में लोग ऐसा गीजर ढूंढ़ रहे हैं, जो चंद मिनटों में फटाफट पानी गर्म कर दे. अगर आप भी ऐसा गीजर लेना चाहते हैं, तो आप इसकी तलाश रोक दीजिए. हम आपकी इस समस्या का समाधान लाएं हैं. आपकी जरुरत को देखते हुए हम आपके लिए बजट पोर्टेबल वॉटर हीटर लाए हैं. आइए बताते हैं इसकी खासियत.

अब नहीं रहेगी वॉटर लीकेज की झंझट
आपको बता दें कि CAPITAL 1L instant portable water heater geyser मिनटों में पानी को गर्म कर देता है. वैसे तो इसकी कीमत 2,050 रुपये है, लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale में आपको ये बिना MCB के 949 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. वहीं, MCB के साथ आपको ये 1,349 रुपये में मिलेगा. दरअसल, इसमें कट ऑउट फीचर अवेलेबल है. पानी गर्म होने के बाद ये अपने आप बंद हो जाता है. इसमें खास तरह की हार्ड प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. इसी वजह से ये आसानी से खराब नहीं होगा. इसके साथ ही इसमें वॉटर लीकेज की कोई झंझट भी नहीं है.

खत्म हो गई करेंट लगने की समस्या
दरअसल, जब हम गीजर का नाम सुनते है, तो हमारे मन में एक बार करेंट लगने का डर पैदा हो जाता है. ऐसे में CAPITAL 1L instant portable water heater geyser पूरी तरह से शॉक प्रूफ और हीट रेस्सिटेंट है. इसमें दो इंडिकेटर भी दिए गए हैं. एक रेड और दूसरा ग्रीन. इसमें पानी जब पूरा गर्म हो जाता है, तब रेड इंडिकेटर शो करने लगता है. खास बात ये है कि ये आपकी 20 प्रतिशत बिजली बचा सकता है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This