Google Chrome Update: दूनिया भर में साइबर अटैक की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है. लोग अब किसी प्लेटफॉर्म को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में, सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफॉर्म गूगल क्रोम को लेकर सरकार ने चेतावनी दी है. इसके एक वर्जन में ऐसी कई कमियां हैं, जिससे आपके निजी डेटा चोरी हो सकते हैं. आइए देते हैं पूरी जानकारी.
निजी डेटा हो सकती है चोरी
हाल ही में गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक चिंताजनक बात सामने आई है. अगर आप भी इसका उपयोग करते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्कता है, क्योंकि इसके ब्राउजर के प्रोटेक्शन में कुछ ऐसी कमियां हैं जिसके कारण साइबर अटैकर आपके कंप्यूटर या फोन को अपने कंट्रोल में कर सकते हैं. इसके वर्जन में फिशिंग हमले, स्विफ्टशेडर, प्रॉम्प्टट, वल्कन, वेबआरटीसी आदि जैसी कई कमियां शामिल हैं. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इसकी सुरक्षा संबंधित कमियों को लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है. यूजर्स को ये ध्यान रखने की आवश्कता है कि वह कोइ भी वेबसाइट बिना जानकारी के न ओपन करें क्योंकि इसकी मदद से भी अटैकर्स आपका डाटा चुरा सकते हैं. ऐसे ऑनलाइन फ्रोड से सुरक्षित रहने के लिए यूजर्स को अपना गूगल क्रोम अपडेट करने की आवश्यकता है.
CERT-In ने वर्जन की कमियों की लिस्ट का किया जिक्र
- CVE-2023-4068
- CVE-2023-4069
- CVE-2023-4070
- CVE-2023-4071
- CVE-2023-4072
- CVE-2023-4073
- OVE-2023-4074
- CVE-2023-4075
- CVE-2023-4076
- CVE-2023-4077
- CVE-2023-4078
इस फ्रॉड से कैसे बचें
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यूजर्स को चेतावनी दी है, जिसके मुताबिक लोगों को क्रोम की कुछ सुरक्षा संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ करता है. आपको बता दें कि ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है. CERT-In ने सुरक्षित रहने के लिए गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें–