Honor ने लॉन्‍च किया छह स्पीकर वाला शानदार Tablet, कीमत 15 हजार से भी कम

Honor Pad X9: स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने इंडियन मार्केट में अपने नए Tablet Honor Pad X9 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि यह टैबलेट Honor Pad X8 का अपग्रेडेशन है, जिसे पिछले वर्ष सितंबर के महीने में लॉन्‍च किया गया था. Honor के इस Tablet के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इस टैब में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 7,250mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़े:- Foldable फोन की दुनिया में जल्‍द कदम रखेगा OnePlus, कंपनी ने दी जानकारी

Honor Pad X9 की कीमत
Honor का यह Tablet दो कलर ऑप्‍शन, स्पेस ग्रे और सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है. इस Tablet के 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,599 रुपये है. यह Tablet 2 अगस्त को अमेजन के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.  

Honor Pad X9 की स्पेसिफिकेशन
Honor Pad X9 में 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है. जो (2000×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Tablet में एंड्रॉयड 13 आधारित MagicUI 7.1 दिया गया है. प्रोसेसिंग की बात करें तो Tablet के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. Honor Pad X9 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. Tablet में 22.5W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,250mAh की बैटरी दी गई है.

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This

Exit mobile version