Jio का नया धमाका, इस दिन लॉन्च होगा सबसे सस्ता लैपटॉप

Must Read

JioBook: Reliance Jio सस्ते प्रोडक्ट व प्लान के लिए जाना जाता है. पिछले वर्ष दिल्ली के प्रगति मैदान में संपन्न हुए IMC 2022 में Reliance Jio ने अपने पहले लैपटॉप JioBook को लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि Jio एक और नया JioBook लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को नए JioBook लैपटॉप की लॉन्चिंग होगी. इसका टीजर अमेजन पर जारी हो चुका है. चलिए जानते है इस लैपटॉप की खासियत…

अमेजन पर जारी किए गए टीजर के अनुसार, नया JioBook लैपटॉप भी पहले वाले मॉडल के जैसा ही होगा. JioBook का कलर ब्लू होगा और डिजाइन कॉम्पैक्ट होगी. JioBook को सभी तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. कंपनी के अनुसार, नए JioBook के साथ 4G कनेक्टिविटी के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें आप एचडी वीडियो देख सकेंगे. नए JioBook का वजन 990 ग्राम होगा और बैटरी दिन भर साथ देगी.

Latest News

Trump New Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का 10% बेस टैरिफ आज से लागू, पार्ट-2 इस दिन से होगा प्रभावी

Trump new tariff: डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को भारत चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद...

More Articles Like This