शानदार ऑफर के साथ Oppo लेकर आया है फोल्डेबल-डिस्प्ले स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo Find N3 Flip India: हाल ही में Oppo ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन के फोल्डेबल-डिस्प्ले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसे Oppo Find N3 Flip का नाम दिया है. इससे पहले भारत में Oppo Find N2 Flip क्लैमशेल फोल्डेबल फोन को इस साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस फोन में बड़ी कवर स्क्रीन के साथ ही कई विशेषताएं थीं, लेकिन उसमें कुछ सुधार की जरुरत थी.

इसके बाद Oppo ने Oppo Find N3 Flip को लॉन्च करने की घोषणा की थी. Oppo द्वारा लॉन्च किया गया ये फोल्डेबल-डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बेहद खास है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और अलर्ट स्लाइडर इसे और स्पेशल बनाता है. आइए अपको बताते हैं Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशन फीचर्स और कीमत के बारे में.

Oppo Find N3 Flip स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oppo Find N3 Flip में कंपनी ने कैमरा सेटअप को पूरी तरह से चेंज कर दिया है. इसमें हसलब्लैड की कैमरा टेक्निक के साथ-साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा. Oppo Find N3 Flip में आपको Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, रियर कैमरा, Sony IMX581 सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और Sony IMX709 सेंसर के साथ 32MP टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा. इसके अलावा, इसमें Sony IMX709 RGBW सेंसर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा भी अवेलेबल है.

Oppo Find N3 Flip बैटरी
Oppo Find N3 Flip में आपको 6.8 इंच का AMOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन रेजोल्यूशन 2520 × 1080 पिक्सल, स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 1600nits है. वहीं, फ्रंट की तरफ 3.26-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 382 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 900 निट्स है.

ये आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा 12GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज स्पेस के साथ लैस मिलेगा. इसमें आपको 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ 4,300mAh की बैटरी मिलती है. यह एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करता है.

Oppo Find N3 Flip की भारत में कीमत
भारत में Oppo Find N3 Flip दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये क्रीम गोल्ड और ब्लैक कलर में अवेलेबल है. अगर हम बात करें, तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. भारत में 22 अक्टूबर से ही Flipkart पर इसकी बिक्री शुरु हो गई है.

Oppo Find N3 Flip ऑफर
Oppo अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के छूट और ऑफर पेश कर रहा है. बता दें, कंपनी Oppo Find N3 Flip को कोटक महिंद्रा कार्ड, एसबीआई कार्ड, वनकार्ड, बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीएफसी बैंक कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलता है. वहीं, 24 महीने तक की नो-कॉस्ट-ईएमआई दे रही है. इसके अलावा, ओप्पो 8,000 रुपये का ओप्पो अपग्रेड बोनस भी दे रही है.

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति देखने पहुंचे CM योगी, करेंगे बैठक

प्रयागराजः संगम नगरी में कुंभ 2025 की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. अगले वर्ष 13 जनवरी से...

More Articles Like This

Exit mobile version