9 हजार से भी कम कीमत में Redmi ने लॉन्च किया 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Must Read

Redmi A2 Plus: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Redmi ने भारत में एक काफी कम कीमत और ज्यादा स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Redmi A2 Plus को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब Redmi ने इसे अपडेट कर 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फिर से लॉन्च किया है. आइए आपको बताते हैं Redmi A2 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Redmi A2 Plus स्पेसिफिकेशन्स
Redmi A2 Plus में आपको 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.52 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही आपको Redmi A2 Plus में 4 जीबी रैम मिलेगा, जिसको आप 3 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 7 जीबी तक बढ़ा सकेंगे. Redmi A2 Plus सीन ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक रंग में उपलब्ध है.

Redmi A2 Plus कैमरा
Redmi A2 Plus में आपको फोन में पीछे की ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने के साथ ही आपको 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ QVGA कैमरा सेंसर मिलेगा. इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी मिलेगा.

Redmi A2 Plus बैटरी
Redmi A2 Plus में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फोन को 32 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल चार्ज पर 32 घंटे तक का कॉल टाइम ऑफर करेगी.

Redmi A2 Plus कीमत
Redmi A2 Plus आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरज के साथ मात्र 8 हजार 499 रुपये में, मी डॉट कॉम और अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा. वहीं Redmi A2 Plus, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 7 हजार 999 रुपये में ही मिल जाएगा.

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This