Krishna Janmashtami: देश में इस साल दो दिन तक जन्माष्टमी की धूम रही. 6 सितंबर को जहां वाराणसी अयोध्या में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया तो वहीं, मथुरा में आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने की तैयारी है. इसको लेकर कान्हा की नगरी में विशेष तैयारी की गयी है. श्री कृष्ण जन्मस्थान में मंगला दर्शन का विशेष महत्व होता है, जिसके लिए भगवान को विशेष पोशाक और श्रृंगार किया जाता है.
माना जाता है भगवान कृष्णा की मंगला आरती का दर्शन करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से लगनी शुरू हो गई है. यहां के सभी मंदिरों को जगमग किया गया है. रोशनी से जगमगाए परिसर में आए श्रद्धालुओं का जोश हाई है.
मथुरा में पहुंचे भक्तो को अब बस इंतजार है उस दिव्य समय का, जब उनके नटखट गोपाल जन्म लेंगे. जिसके बाद मंगला आरती होती और इस दौरान मंदिर परिसर में घंटे घड़ियाल और जय जय की गूंज सुनाई देती है. यहां पर पहुंचे भक्तों का कहना है कि करें मंगला रहें कंगला. मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही थी. इस बीच आज वो पल है जब रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेंगे. भव्य तैयारी का वीडियो सामने आया है. आप भी देखिए वीडियो…