Viral Video: ये कैसी भक्ति! पैर में घंटों लिपटे रहे नागराज, शिव आराधना में लीन रही महिला, देखें वीडियो

Must Read

ओपेन्द्र गोस्वामी/महोबा: सावन का पवित्र माह चल रहा है. सावन के महीने में उत्तर प्रदेश से भक्ति की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. मामला यूपी के महोबा का है, जहां एक महिला के पैर में घंटों नागराज लिपटे रहे और शिव आराधना में लीन रही. आइए बताते हैं पूरा मामला.

सांप ने नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
आपको बता दें कि महोबा जिले में सावन के अंतिम सोमवार को अजीबोगरीब मामला देखने के मिला. यहां घर में बैठी महिला के पैर से लगभग तीन घंटे तक कोबरा सांप फन फैलाए लिपटा रहा. इसके बाद महिला ने भगवान शिव को याद किया. वह अपने प्राण बचाने के लिए महादेव की आराधना में लीन हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि सांप ने न उसे काटा न कोई नुकसान पहुंचाया.

शिवभक्त महिला का वीडियो वायरल
इसके बाद घर और आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सपेरा बुलाकर महिला के पैर से लिपटा सांप निकलवाया. इसके बाद शिवभक्ति में लीन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो विकासखंड कबरई के डहर्रा गांव का है.

Latest News

थाईलैंड के लिए रवाना हुए PM मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

PM Modi Thailand Visit: दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को थाईलैंड रवाना हो गए हैं....

More Articles Like This