Viral Video: ये कैसी भक्ति! पैर में घंटों लिपटे रहे नागराज, शिव आराधना में लीन रही महिला, देखें वीडियो

ओपेन्द्र गोस्वामी/महोबा: सावन का पवित्र माह चल रहा है. सावन के महीने में उत्तर प्रदेश से भक्ति की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. मामला यूपी के महोबा का है, जहां एक महिला के पैर में घंटों नागराज लिपटे रहे और शिव आराधना में लीन रही. आइए बताते हैं पूरा मामला.

सांप ने नहीं पहुंचाया कोई नुकसान
आपको बता दें कि महोबा जिले में सावन के अंतिम सोमवार को अजीबोगरीब मामला देखने के मिला. यहां घर में बैठी महिला के पैर से लगभग तीन घंटे तक कोबरा सांप फन फैलाए लिपटा रहा. इसके बाद महिला ने भगवान शिव को याद किया. वह अपने प्राण बचाने के लिए महादेव की आराधना में लीन हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि सांप ने न उसे काटा न कोई नुकसान पहुंचाया.

शिवभक्त महिला का वीडियो वायरल
इसके बाद घर और आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सपेरा बुलाकर महिला के पैर से लिपटा सांप निकलवाया. इसके बाद शिवभक्ति में लीन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो विकासखंड कबरई के डहर्रा गांव का है.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version