Bol Bam Song 2023: श्वेता झा ने कल्लू से की देवघर ले जाने की डिमांड, मिला कुछ ऐसा जवाब

Bol Bam Song 2023: भोजपुरी के तमाम सावन गीत इन दिनों रिलीज किए जा रहे हैं. इस बीच भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का एक नया गाना रिलीज किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने के बोल, ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ है. इस सावन के गीत को कल्लू और शिवानी सिंह ने गाया है. इस वीडियो सांग में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता झा को देखा जा सकता है. वीडियो गाने को ‘शुभ लाभ फिल्म’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- Bolbam Song 2023: ‘भोला बाबा मन के कामना पूरा करीं’, रितेश पांडे ने शिव के सामने रखी अर्जी

गाने को मिला अच्छा रिसपांस
इस वीडियो सांग को फैंस काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. गाने को ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ के बैनर तले रिलीज किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. इस गाने में श्वेता झा और अरविंद अकेला की नोंक झोंक दिखाने का प्रयास किया गया है. इसमें एक्ट्रेस कह रही हैं कि उनको देवघर जाना है. जिसका शानदार जवाद वो कल्लू दे रहे हैं. इस वीडियो सांग को आज ही रिलीज किया गया है और महज कुछ घंटों में ही इसको लोगों ने शानदार प्यार दिया है.

ये रही पूरी टीम
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिवानी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखें हैं. संगीत का निर्देशन प्रियांशु सिंह ने किया है. वीडियो निर्देशन रवि पंडित का है. इस गाने को शुभ लाभ के ऑफिशियल यूट्यूज चैनल से जारी किया गया है जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है.

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version