Sawan Song 2023: इस साल फरमानी नहीं सचेत परंपरा ने गाई शिव धुन, महादेव के रंग में रंगे भक्त

Sachet Parampara Shiv Song: सावन के पावन महीने में सिंगर्स शिव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस बीच सचेत टंडन (Sachet Tondon) और परंपरा (Parampra) अपने नवीनतम ट्रैक, ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) को लेकर आए हैं. ये सांग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. शिव भक्ति में पिछले साल फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाने ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) को लोगों का अप्रत्यशित प्यार मिला था.

वहीं, सिंगर हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi) का शिव भजन ‘मुझ में शिव’ (Mujh Me Shiv) काफी तेजी से वायरल हुआ हैं. इस साल मशहूर संगीत जोड़ी सचेत-परंपरा के इस गाने पर शिव भक्त झूमते नजर आ रहे हैं. गाने को मिलियन में व्यू मिले हैं. वीडियो में ये मशहूर जोड़ी शिव की भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रही है.

मिल रहा फैंस का प्यार
सचेत परंपरा के गाने का अंदाज काफी अलग है. उनका कोई भी डुएट जब भी रिलीज होता है वो फैंस को काफी पसंद आता है. अक्सर दोनों भक्ति गानों में रमें नजर आते हैं. इस बार सावन के पावन महीने में इस जोड़ी ने धमाकेदार शिव भजन गाया है. जिसके बोल, ‘हर हर महादेव’ है. दोनों के इस गाने को टी सीरीज के ऑशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ये शिव भजन यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. गाने को दर्शकों का धमाकेदार प्यार मिल रहा है.

कमाल की आवाज
सचेत टंडन और परंपरा की आवाज को जो भी सुनता है वो मंत्र मुग्ध हो जाता है. इस बार दोनों हर हर महादेव लेकर आए हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस शिव सांग को टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को लेकर सिंगर सचेत ने कहा, “भगवान शिव हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं, और हम एक संगीतमय पेशकश बनाना चाहते थे जो उनकी दिव्य ऊर्जा को श्रद्धांजलि अर्पित करे. ‘हर हर महादेव’ के साथ, हमारा लक्ष्य पारंपरिक भक्ति के सार को बरकरार रखते हुए इसे बनाए रखना है. आधुनिक तत्व जो आज के युवाओं के साथ मेल खाते हैं.”

वहीं, इस गाने पर परंपरा ने कहा, “यह ट्रैक हमारे दिल के करीब है, क्योंकि यह हमें अपनी संगीत सीमाओं का पता लगाने की अनुमति देता है. ‘हर हर महादेव’ सिर्फ एक गीत नहीं है, यह एक उत्सव है.”

यहां करें क्लिक:

More Articles Like This

Exit mobile version