Good News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक झटके में बढ़ जाएगी 40 हजार सैलरी

Must Read

DA Hike for CPSE Employee: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE) के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है.

जानिए क्या है डीए की दर
सबसे खास बात ये है कि डीए में वृद्धि 1992 पे स्केल (Pay Scale) के औद्योगिक महंगाई भत्ता (IDA Pattern) पैटर्न के तहत आने वाले उन कर्मचारियों की होगी, जो वर्तमान में बोर्ड स्तर रैंक या उससे नीचे की रैंक और सुपरवाइजर स्तर के हैं. आपको बता दें कि इसको लेकर 7 जुलाई के विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अनुसार इन अधिकारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से दिया जाएगा. वहीं, डीए की दर 39.2 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- Heavy Rainfall: बारिश से परेशान है हिंदुस्तान, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

जानिए किसको मिलेगा कितना डीए
जिन सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन 3500 रुपये प्रतिमाह है. एक जुलाई से उन्हें वेतन का 701.9 प्रतिशत डीए दिया जाएगा, जो कि 15,428 रुपये होगा. वहीं 3500 रुपये से अधिक और 6500 रुपये तक प्रतिमाह मूल वेतन वालों को वेतन का 526.4 प्रतिशत और न्यूनतम 24,567 रुपये मिलेगा. इसके अलावा 6500 रुपये से अधिक और 9500 रुपये तक प्रतिमाह मूल वेतन वालों को 421.1प्रतिशत यानी न्यूनतम 34,216 रुपये, जबकि 9500 रुपये से अधिक मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 351 प्रतिशत या न्यूनतम 40,005 रुपये मिलेगा.

इससे पहले 4 फीसदी डीए बढ़ने की संभावना जताई गई थी. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जल्द कोई खुशखबरी (Government Employee Salary hike) मिल सकती है. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) के मई के आंकड़े के बाद कुल अंक 134.7 और स्कोर 45.58 प्रतिशत पहुंच गया है. ऐसे में अब जुलाई में 4 फीसदी डीए (Dearness Allowance) का बढ़ने की संभावना हटाई जा रही है. इस तरह डीए बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा. इसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों, अधिकारी और पेंशनर्स को मिलेगा.

हर महीने जारी होते हैं ये आंकड़े
जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को रक्षाबंधन के आस-पास ये खुशखबरी मिल सकती है. आपको बता दें कि जनवरी और जुलाई माह में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ता है. अब डीए कितना बढ़ेगा ये श्रम विभाग द्वारा जारी एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है. दरअसल, ये आंकड़े हर महीने जारी होते हैं.

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This