Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes in Hindi: 6 सिंतबर को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. मथुरा-वृंदावन समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर ये त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी जिसे गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए बहुत महत्व का एक शुभ दिन होता है. ऐसे में आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर आपके लिए भक्ति से भरे कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं, जिसे आप अपने आसपास के परिचितों और पड़ोसियों व रिश्तेदारों को जन्माष्टी की बधाई संदेश भेज सकते हैं.
- देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी - इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं
और माखन मिश्री के साथ
सारे दुःख और कष्ट भी ले जाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी ।। - नन्द के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
हैप्पी जन्माष्टमी ।। - कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार।
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार! - मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाए!
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।। - मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! - इस जन्माष्टमी पर आप पर प्रेम, शांति और समृद्धि की वर्षा हो।
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई !
भगवान कृष्ण आपको हमेशा सुख, प्रेम, समृद्धि और शांति प्रदान करें।
आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! - हरे कृष्ण, हरे कृष्ण … कृष्ण कृष्ण, हरे हरे …
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं! - गोविंद जय जय, गोपाल जय जय राधा रमण हरी,
गोविंद जय जय कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! - फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी,
संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2023