Motivational Thoughts: जया किशोरी की वो बातें जो बदल देगी जिंदगी, जानिए लाइफ में कामयाब होने का मंत्र

Must Read

Jaya Kishori Best Motivational Quotes in Hindi: प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी को शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो. जया किशोरी देश-विदेश के कोने-कोने में अपनी भागवत कथा सुनाती हैं. जया किशोरी कथावाचिका, भजन गायिका के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी मानी जाती हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसे मोटिवेशनल कोट्स को शेयर करती रहती हैं. जिसे यदि लोग अपने लाइफ में अपना लें तो उन्हें कोई कामयाब होने से नहीं रोक सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं जया किशोरी की कुछ ऐसे प्रेरक कोट्स जो हमें लाइफ में सक्सेज दिलाने में कामयाब हो सकता है.

जया किशोरी के अनमोल वचन

  • दुनिया को जीतने का भरपूर हौसला रखो, क्‍योंकि एक बार हारने से कोई फकीर नहीं बनता है. वहीं एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता है.
  • विश्‍वास हो तो व्‍यक्ति पहाड़ हिला सकता है. इसलिए खुद पर और भगवान पर पूरा भरोसा रखो, फिर कर्म करने में कोई कमी मत छोड़ो. नाम-पैसा खुद चलकर आपके पास आएगा.
  • सफल होने के लिए जीनियस होना जरूरी नहीं है, बल्कि लक्ष्‍य तय करके ईमानदारी से लगातार कोशिश करना जरूरी है.
  • अनुमान गलत हो सकता है, पर अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता है. क्‍योंकि अनुमान हमारे मन की कल्‍पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख है.
  • यदि कोई आपका दिल दुखाए या बुरा बोले तो उसे सबसे अच्‍छा जवाब देने का तरीका है, चुप हो जाना. आपकी चुप्‍पी से बड़ा जवाब कोई नहीं होगा.
  • परोपकार करना, दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार न करना, यही सच्ची शिक्षा है.
  • जीवन का हर दिन हमारे लिए नया जन्‍म है, इसलिए पूरे उत्‍साह और खुशी से इसकी शुरुआत करें. साथ ही भगवान को इसके लिए धन्‍यवाद दें.
  • जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, वह सारे भौतिक सुख पाकर भी मानसिक शांति नहीं पा सकता.
  • किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
  • आप समय की कद्र करो, समय आपकी कद्र करो.
  • ईश्‍वर के आगे झुक जाओ, दुनिया के आगे झुकना नहीं पड़ेगा.
  • कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं.
  • खुद से खुश रहना सीखो, दुखी करने को तो दुनिया ही काफी है.
  • तुमसे नहीं होगा, बस इसी बात को पलटना है.

ये भी पढ़ेंः LORD SHIVA: महादेव की पूजा में भूलकर भी ना करें इन चीजों का प्रयोग, वरना हो जाएंगे परेशान

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This