Monsoon Update: मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, कई स्थानों पर बारिश बनी आफत

Monsoon Update: दक्षिण पश्चिम मानसून भारत के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच चुका है और देश के कुछ इलाकों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, कोंका और गोवा में तीव्र बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: IMD की चेतावनी, देश के इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 4 जुलाई और 5 जुलाई को दक्षिणी राज्यों केरल में और 4 जुलाई, 2023 को कर्नाटक में छिटपुट अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिणी भारत में जारी रहेगा

दक्षिण में होगी भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. साथ ही गुजरात राज्य में भी 6 और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ताजा जारी पुर्वानुनान की माने तो 05-07 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में, 06 और 07 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है

पहाड़ पर भारी बारिश का पुर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और 3 और 5 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को जबकि देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Latest News

भारत की उपहार स्वरूप दी गई एम्बुलेंसों ने श्रीलंका में बचाई लाखों जिंदगियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में श्रीलंका को दी गई 88 एम्बुलेंसें आज उस द्वीप देश में लाखों जिंदगियों...

More Articles Like This

Exit mobile version