PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं. यहां पर पीएम मोदी ने काशीवासियों को कई बड़ी सौगात दी. उन्होंने यहां पर आज 12,100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर के दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंन गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित किया और गोरखपुर से लखनऊ के मध्य चलने वाली वंदेभार एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम इसके बाद वाराणसी पहुंचे जहां पर वो लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi ने पूर्वांचल को दी कई बड़ी सौगात, गोरखपुर में वंदेभारत को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी को बड़ी सौगात
पीएम मोदी ने वाराणसी को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 12,100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात से लोगों को लाभान्वित किया. प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही वे NH-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड के बीच निर्मित फोर लेन सड़क का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी को आप भी लाइव सुनिये वो क्या बोल रहे हैं.