Property Auction: नया घर लेने से पहले पढ़ें ये खबर, PNB सस्ते दाम पर बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान

PNB Property Auction: अगर आपका अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, देश का सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) आपको ये शानदार मौका दे रहा है. इसको लेकर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया है कि आपके पास में सस्ता घर खरीदने का बहुत अच्छा मौका है. पीएनबी आज रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी बेच रहा है.

PNB ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘पीएनबी मेगा ई-नीलामी के साथ अपनी सपनों की संपत्ति पाने का अवसर जब्त करें. आप आज यानी 20 जुलाई को सस्ते घर के लिए बोली लगा सकते हैं.

जानिए कितने मकानों के लिए लगा सकते हैं बोली
पीएनबी ने बताया है कि प्रॉपर्टी में 12022 मकान, 2313 दुकान, 1171 इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी और 103 एग्रीकल्चर लैंड हैं, जिन्हें वह बेच रहा है. दरअसल, इस ऑक्शन की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं

कैसे होती है प्रॉपर्टी की नीलामी?
आपको बता दें बहुत कम ही लोग होते हैं, जो बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं. इसके बाद किन्ही कारण से वो लोन नहीं चुका पाते. इसके बाद बैंक ऐसे लोगों की जमीन या प्लॉट को जब्त कर लेता है. इन्हीं प्रापर्टी की समय-समय पर नीलामी कर बैंक अपनी बकाया राशि वसूल करता है.

इस एक्ट के तहत नीलामी
आपको बता दें कि नीलामी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी. ये नीलामी मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट के तहत किया जा रही है. इस नीलामी में तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़ी होती हैं, या मालिक कर्ज चुकाने में असमर्थ होता है.

More Articles Like This

Exit mobile version