How to Make Good Friends: फैमिली मेंबर्स के बाद अगर आपके दिल के कोई करीब होता है, तो वह केवल आपका दोस्त हो सकता है. हम बचपन से लेकर स्कूल लाइफ, कॉलेज और ऑफिस में कई ऐसे दोस्त बनाते हैं, जो हमारी पूरी जिंदगी तक साथ निभाता है. जिंदगी में ऐसे दोस्त बहुत कम मिलते हैं, जो हमारी हर मुसीबत में अंत तक साथ खड़े रहते हैं और जो साथ देते हैं. कई बार हम ऐसे दोस्त बना लेते हैं, जिनको लेकर बहुत पछतावा होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप सच्चे और धोखेबाज मित्र की पहचान कर सकते हैं.
जीवन में दोस्त हैं जरूरी
हमें अपने जीवन में ऐसे दोस्तों की जरूरत होती है जो हमारे हर मुश्किल वक्त में साथ निभाए. ऐसे ही दोस्तों पर आपको आंख बंद करके भी भरोसा करना चाहिए. एक अच्छा दोस्त आपको खुश रहने की वजह देता है, वहीं आपकी भावनाओं के साथ खेलने वाले दोस्त आपको गहरा घाव दे जाते हैं. इसलिए अच्छे दोस्तों की पहचान करना बहुत जरूरी है. फ्रेंड्स बनाते समय उनकी कुछ क्वालिटीज पर भी आपको गौर जरूर करना चाहिए. जानिए कौन सी क्वालिटीज मौजूद होती है एक भरोसेमंद मित्र में…
हमेशा रहते हैं संपर्क में
आजकल की इस मतलबी दुनिया में लोग केवल अपना काम निकलवाने से मतलब रखते हैं. उन्हें जब भी आपकी जरूरत रहेगी, तब आपको याद करेंगे और खुद मदद करने के समय वह गायब हो जाते हैं, लेकिन सिर्फ आपका सच्चा दोस्त ही हर समय आपके साथ रहता है. सच्चे दोस्त दूर रहकर भी हमेशा आपको याद करते हैं और संपर्क में बने रहते हैं. ऐसे में अगर कोई केवल मदद मांगने के वक्त आपको कॉल करता है, तो समझ जाएं कि वो आपको जरूर धोखा देगा.
शो ऑफ की नहीं है जरूरत
आपको अपने सच्चे दोस्तों के सामने शो ऑफ करने की आवश्कता नहीं पड़ती है. अपने दिल की बात आप बेस्ट फ्रेंड्स से आप खुलकर कर सकते हैं. मगर कई बार अच्छा इंप्रेशन जमाने के लिए, नॉर्मल लोगों के सामने आपको शो ऑफ और कभी झूठ का सहारा लेना पड़ सकता है. ऐसे लोगों से बात करते समय आपको काफी सोच-समझकर बोलना होता है.
मिलने पर करें विचार
अक्सर हम अपना क्वालिटी टाइम दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में लोग अक्सर दोस्तों से मिलने का प्लान बना लेते हैं. कभी-कभी हमारे दोस्त भी हमसे मिलने का प्लान बनाने लगते हैं. वहीं अगर हर बार आप ही दोस्तों से मिलने की चाहत रखते हैं और सामने से आपको ऐसा फिल हो कि दूसरा कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा. तो समझ जाएं की आपकी दोस्ती सच्ची नहीं है.
मुश्किल समय में रहेंगे साथ
मतलबी और दिखावटी आपके अच्छे समय में हमेशा आप पर जान छिड़कते हैं, लेकिन जैसे ही आप किसी मुसीबत में होते हैं तो सबसे पहले वहीं भागते हैं. वहीं एक सच्चा दोस्त आपके बुरे वक्त में भी आपका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं और उससे सामना करने का साहस भी देते हैं. आप हर मुश्किल में बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे मदद मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri: यामिनी सिंह बनी दुल्हन, लुक देख आम्रपाली दुबे ने भी की तारीफ