Sawan 2023 Month Vrat and Festival List: आज यानी 04 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इस बार सावन एक महीने का ना होकर पूरे 2 महीने तक रहेगा. बता दें कि सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा. सावन महीने में कई रक्षाबंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी समेत कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं सावन माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्यौहार की पूरी लिस्ट…
सावन माह में व्रत-त्योहार की लिस्ट 2023
4 जुलाई मंगलवार सावन आरंभ
6 जुलाई, गुरुवार संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई, गुरुवार कामिका एकादशी
14 जुलाई, शुक्रवार प्रदोष व्रत
15 जुलाई, शनिवार मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई, रविवार कर्क संक्रांति
17 जुलाई, सोमवार श्रावण अमावस्या
29 जुलाई, शनिवार पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई रविवार, प्रदोष व्रत
ये भी पढ़ेंः Sawan 2023: सावन में इन 4 राशि वालों पर बरसेगी महादेव की कृपा, सफलता तरक्की से करेंगे बम-बम
1 अगस्त, मंगलवार पूर्णिमा व्रत
4 अगस्त, शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त, शनिवार परम एकादशी
13 अगस्त, रविवार प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार मासिक शिवरात्रि
16 अगस्त, बुधवार अमावस्या
17 अगस्त, गुरुवार सिंह संक्रांति
19 अगस्त, शनिवार हरियाली तीज
21 अगस्त, सोमवार नाग पंचमी
27 अगस्त, रविवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार प्रदोष व्रत
29 अगस्त, मंगलवार ओणम/थिरुवोणम
30 अगस्त, बुधवार रक्षा बंधन
31 अगस्त, गुरुवार श्रावण पूर्णिमा व्रत
ये भी पढ़ेंः सावन में कैसे करें महाकाल का आसानी से दर्शन? जलाभिषेक के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
सावन विशेष
इस बार सावन महीने में अधिकमास लग रहा है. जिसके चलते सावन 2 महीने रहेगा. इस बार सावन माह में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में जो शिव भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की भक्ती आराधना करता है, महादेव उसकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं.
ये भी देखें- Sawan 2023: सावन में घर बैठकर एक साथ करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के लाइव दर्शन, देखिए वीडियो
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)