MP की ‘लाडली बहना योजना’ के लिए फिर शुरू हुआ आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाई

Must Read

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है ‘लाडली बहना योजना’, इस योजना के जरिए पात्र महिलाओं के अकाउंट में 1,000 रुपए ट्रांसफर प्रतिमाह दिए जाते हैं. बता दें कि जो पात्र महिलाएं इस लाभ से वंचित हैं, या किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए अच्छा मौका है. ‘लाडली बहना योजना’ के लिए 25 जुलाई से फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. आइए जानते हैं योजना के लिए कैसे करना है आवेदन और क्या क्या लगेंगे आवश्यक दस्तावेज, जानिए पूरी डिटेल्स…

गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने बीते दिनों ‘लाडली बहना योजना’ में बड़ा बदलाव किया. जिसके जरिए अब इसका लाभ 21 साल तक की बहनें उठा सकती हैं. पहले इस योजना का लाभ सिर्फ 23 साल से 60 साल तक की बहन-महिलाओं को मिलता था. लेकिन इसे दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है.

जिन महिलाओं की उम्र 21 साल की है और उनकी शादी हो चुकी है वो इस योजना का लाभ ले सकती हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से शुरू होगा. इसकी विस्तृत जानकारी आप ‘लाडली बहना योजना’ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

जानिए कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ‘लाडली बहना योजना’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां कैंप की जानकारी वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है. इसके बाद आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा. इसके बाद आपको कैंप वाले स्थान पर जाना होगा. वहां जाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म मांगे. फॉर्म को भरकर वहां जमा कर दें.

जमा करने के लिए आवेदन करने वाली महिला को परिवार की सदस्य आईडी होनी, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज देना होगा.

ये भी पढ़ेंः Snake on Shivling: जब शिव मंदिर में महिला के गले में लिपट गए नागराज, जानिए फिर क्या हुआ?

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This