Sawan 2023: आलता के ये डिजाइन सुहागिन महिलाओं की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Must Read

Sawan 2023: आलता का सीधा संबंध हिंदू धर्म से है. क्योंकि कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं राधा के हाथ-पैर थपथपाते थे. इसी वजह से इसे लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. आपको बता दें, आलता का प्रयोग खासतौर पर शादीशुदा महिलाएं करती हैं और इसे सुहाग की निशानी के तौर पर भी देखा जाता है. सावन का महीना चल रहा है.

सावन माह में महिलाएं महादेव और माता गौरी की पूजा करते समय 16 श्रृंगार का करती है. इन्हीं 16 श्रृंगार में आलता भी शामिल है. आलता लगाने से ना सिर्फ विवाहित महिला का 16 श्रृंगार पूरा होता है, साथ ही में पैरों की खूबसूरती भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आज के इस लेख में हम विवाहित महिलाओं को आलता के कुछ डिजाइन दिखाने वाले है, जिन्‍हे लगाकर वो अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है.  

Alta Designs For Sawan
Alta Designs For Sawan

दो रंगों से बनाएं डिजाइन
सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में अगर आप आलता लगाने की सोच रही है, तो सफेद रंग की कुमकुम के साथ ऐसा डिजाइन बना सकती हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

Alta Designs For Sawan
Alta Designs For Sawan

मेहंदी के साथ आलता
अगर आप पैरों में मेहंदी के साथ आलता लगाने की सोच रही है, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. इससे आपकी मेहंदी की खूबसूरती और भी ज्‍यादा बढ़ जाएगी.

Alta Designs For Sawan
Alta Designs For Sawan

मोटी बेल
अगर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती है, तो इस तरह से गाढ़े-गाढ़े आलते से आप पैरों में बेल बना सकती हैं. ध्यान रहे, ये बेल थोड़ी मोटी होनी चाहिए, तभी ये खूबसूरत दिखेगी.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This