Snake Bite Treatment: सांप के काटने पर भूलकर भी ना करें ये गलती, ऐसे करें उपचार

Snake Bite Prevention and Treatment: बारिश का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में ग्रामीण और जंगली इलाकों में सांप काटने जैसी घटनाए सामने आती हैं. हर साल बारिश के मौसम में भारत में सांप के काटने से काफी लोगों की जान जाती है. सांप काटने से जान जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि कई बार सांप काटने के बाद लोग डॉक्टर के पास ना जाकर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. जिससे सांप का जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है. ऐसे में यदि आपके संपर्क में किसी को सांप ने काट लिया है तो हमे तत्काल उपचार के लिए क्या करना चाहिए और कौन से वो काम हैं, जिसे करने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. आइए जानते हैं.

बता दें कि ICMR की एक स्टडी के मुताबिक दुनियाभर में जहरीले सांपों से होने वाली मौतों में से करीब 50 फीसदी मौतें भारत में होती हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि सांप के डसने के बाद सिर्फ 30% भारतीय ही इलाज के अस्पताल जाते हैं. बाकि लोग झाड़ फूंक के भरोसे रहते हैं.

  • सांप काटे तो तुरंत करें ये काम
  • अगर किसी को सांप ने डस लिया है तो उसे तुरंत लिटा दें, क्योंकि चलने फिरने से जहर पूरे शरीर में फैल सकता है.
  • जिस व्यक्ति को सांप काटे उसे अकेले ना छोड़ें और ना तो उससे किसी तरह की नकारात्मक बातें करें, बल्कि उसे हिम्मत दें, क्योंकि घबराने से ब्ल फ्लो तेजी से बढ़ेगा और जहर फैल जाएगा.
  • शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को साबुन पानी से धो दें. साथ ही ब्लड फ्लो रोकने के लिए पट्टी बांध दें.
  • सांप काटे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हॉस्पिटल लेकर जाएं.

सांप काटने पर भूलकर भी नहीं करें ऐसे काम

  • शरीर के जिस हिस्से पर सांप काटे वहां कोई गर्म या ठंडे चीजें न लगाएं, जैसे बर्फ और गर्म पानी.
  • अगर पैर या हाथ में सांप काट ले तो ऊपरी हिस्से को टाइट न बांधे क्योंकि इसे खून रुक जाता है.
  • जिस हिस्से में सांप काट लें वहां चीरा न लगाएं और ना तो उसे बेहोश होने दें.
  • पीड़ित शस्ख को चलने फिरने से रोकें, व्हीलचेयर या कार का इस्तेमाल करें.
  • जिस इंसान को सांप काट लें उसे नींद लेने से रोकें.
  • सांप काटने के दर्द को कम करने के लिए पेन-किलर या अल्कोहल जैसी चीजें बिल्कुल ना दें.
  • सांप काटने के बाद किसी बाबा, ओझा, झाड़-फूंक में समय ना बर्बाद करें. ऐसा करने से पूरे शरीर में जहर फैल सकता है और पीड़ित की मौत हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Noise: इस Smart Watch पर बारिश का नही होगा कोई असर, डिजिटल क्राउन और Amoled Display के साथ हुई लॉन्च

नोटः यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो किसी तरह के झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े. बल्कि प्राथमिक उपचार के साथ उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाएं.

Latest News

Mayawati on Waqf Bill: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए सवाल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Mayawati on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version