Adani Power Share: गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे अदानी पावर के 2,876 करोड़ के शेयर, स्टॉक में आया जबरदस्त उछाल

Must Read

Stock market today: गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी (Goldman Sachs) पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड ने अदानी पावर लिमिटेड (Adani Power Share) में नई हिस्सेदारी खरीदी है. भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यूएस-आधारित निवेशक ने 10,30,30,127 अदानी पावर शेयर खरीदे हैं. बता दें कि एक शेयर के लिए 279.15 रुपये का भुगतान किया है. इस तरह गोल्डमैन सैक्स फंड ने अदानी पावर में रुपये 28,76,08,59,952.05 यानी रुपये 2,876 करोड़ का निवेश किया है.

इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि
दरअसल, ये खबर जैसे ही शेयर बाजार में फैली, अडानी पावर के शेयरों में दलाल स्ट्रीट बुल्स द्वारा मजबूत खरीदारी की रुचि देखी गई. इससे अदानी पावर का शेयर मूल्य आज काफी बढ़त के साथ खुला. एनएसई पर इंट्राडे के उच्चतम स्तर रुपये 288.50 पर पहुंच गया. इससे गुरुवार की तुलना में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.

अदानी पावर नवीनतम थोक डील विवरण
आपको बता दें कि अदानी पावर द्वारा भारतीय एक्सचेंजों के साथ साझा किए गए थोक सौदे के विवरण के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 16 अगस्त 2023 को इस एकल विक्रेता एकल खरीदार सौदा किया. इसमें रुपये 2,876 करोड़ का हैंडशेक एक थोक सौदा हुआ था.

इसके बाद 16 अगस्त 2023 को अडानी पावर के शेयरों में कुछ और थोक सौदे हुए. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध थोक सौदे की जानकारी के मुताबिक, अन्य यूएस-आधारित निवेशक जीक्यूजी पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने 4,90,30,009 अडानी पावर शेयर खरीदे. इसके लिए प्रति शेयर 279.15 रुपये का भुगतान किया. इसका मतलब ये है कि यूएस-आधारित निवेशक ने प्रति शेयर 1,368 रुपये लगाए. अडानी समूह की इस कंपनी में 67,27,012.35 या लगभग 1,368 करोड़ रुपये हैं.

हालांकि, 16 अगस्त 2023 यानी बुधवार को अडानी पावर के शेयरों में कुछ मुनाफे की वसूली भी हुई. एफ्रो एशियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 26,54,85,675 अडानी पावर शेयर रुपये 279.18 प्रति शेयर पर बेचे. संस्थागत निवेशक ने अडानी पावर के रुपये 74,11,82,90,746.5 यानी लगभग रुपये 7,412 करोड़ के शेयर बेच दिए.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This