Teachers Day 2023: अपने टीचर को फील कराएं स्पेशल, भेजें ये मैसेज

Must Read

Teachers Day Wishes 2023: देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी की शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये विशेष दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित होता है. इस दिन उनका जन्मदिन है और इसको देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मानाया जाता है. आपको बता दें कि राधाकृष्णन को न केवल एक नेता के तौर पर देखा जाता है बल्कि भारतीय संस्कृति के संवाहक के रूप में भी देखा जाता है.

वो एक आस्थावान हिन्दू विचारक के रूप जाने जाते हैं. इस दिन सभी अपने शिक्षकों को शुभकानाएं भेजने के साथ आशीर्वाद लेते हैं. इस विशेष दिन पर आप भी अपने शिक्षकों को कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा संदेश. आप भी इसे भेज सकते हैं.

  • कहते है काला रंग अशुभ होता है,
    पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिंदगी बदल देता हैं.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूं.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं.
    मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूं.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण.
    जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया.
    दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया.
    उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा.
    गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
    देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
  • दिया ज्ञान का भण्डार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें
    हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें.
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें-

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें भक्ति से भरे संदेश, ऐसे दें शुभकामनाएं

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This