Mirzapur Tourist Places: बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौदर्य का लेना है आनंद, तो बेस्ट है ये जगह

Mirzapur Tourist Places: बारिश के मौसम में घूमने का मजा की अलग होता है. जहां देखों वहां हरियाली नजर आती है. घूमने के लिहाज से बारिश का मौसम बेहद ही शानदार माना जाता है. आप भी अर इस मौसम में कही घूमने का प्‍लान बना रहे है, तो आप वाराणसी से लगभग 60 कि.मी. दूर मिर्जापुर में नेचर का आनंद ले सकते हैं. आपको यहां जलप्रपात, जंगल और ऐतिहासिक किला देखने को मिल जाएगा. 

अगर आप नेचर लवर है, तो मिर्जापुर का लखनिया वॉटरफाल आपको जरुर पसंद आएगा. यहां करीब 100 मीटर की ऊंचाई से गिर रहा झरने का पानी आपको अपनी तरफ आकर्षित कर लेगा. बता दें, इस वॉटरफॉल के आस-पास लगे हरे-भरे पेड़-पौधे यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देते है. परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेहद ही शानदार है.

वहीं मिर्जापुर से करीब 30 कि.मी. दूर चुनार किला है. बता दें कि चुनार किला कई शासकों के आधिपत्य में रहा है. उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के बाद, इस किले पर पृथ्वीराज चौहान, शहाबुद्दीन गौरी, बाबर, शेरशाहसूरी सहित कई राजाओं ने राज किया. हालांकि, आज भी यह किला अपने अंदर कई राज छिपाए हुए हैं.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version