Vishkanya की खोज कर रही Bihar Police, पानी में बड़े प्यार से घोल दिया जहर

Bihar News: बिहार में अजीब मामला सामने आया है. औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) एक ऐसी विषकन्या की तलाश में जुटी हुई है, जिसके बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, उस विषकन्या के बारे में बिहार पुलिस को भी बहुत कम जानकारी है. जानकारी के मुताबिक इस महिला ने पहले एक व्यक्ति को जहर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गई. वहीं, दम तोड़ने से पहले पीड़ित ने विषकन्या के बारे में सभी राज खोल दिए.

यह भी पढ़ें- UP Politics: NDA में शामिल होंगे OP Rajbhar, जानिए कहां फंस रहा पेंच?

बुलाने पर व्यक्ति पहुंचा विषकन्या के घर

आपको ये जानकर ये हैरानी होगी की विषकन्या का उस पर ऐसा असर था कि व्यक्ति उसके बुलाने पर फौरन उसके घर पहुंच गया. इसके बाद विषकन्या के हाथ से बड़े प्यार और नजाकत से जहर पी लिया.

औरंगाबाद बिहार का मामला

दरअसल, ये घटना औरंगाबाद बिहार की है. यहां जिला पार्षद के चीफ सेक्रेटरी महेश दास को एक महिला ने जहर देकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक वो महिला महेश दास को अस्पताल लेकर भी गई. अस्पताल ले जाते समय महिला ने महेश दास का मोबाइल भी ले लिया. इसके बाद वहां से फरार हो गई. लोगों को जैसे ही मामले का पता चला अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे गए.

यह भी पढ़ें- Shocking Video: मोबाइल देख शेर को आया ऐसा गुस्सा, दहाड़ सुन आप भी जाएंगे डर…

इलाज के दौरान हुई मौत

मरने से पहले महेश दास ने बताया कि अंबेडकर नगर की रहने वाली एक महिला ने उन्हें पानी में जहर मिलाकर पिला दिया. इतना कहकर वो बेसुध हो गए. इसके बाद उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महेश दास औरंगाबाद के यमुना नगर में रिटायर्ड होने के बाद संविदा पर काम कर रहे थे. काम के दौरान ही उनकी मुलाकात प्रभा देवी से हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला ने जमीन के मामले में उसने 10 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वो रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए वो परेशान रहते थे.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

आपको बता दें कि रजिस्ट्री के लिए लगातार बहाना बनाने से परेशान महेश दास सीधे महिला के घर पहुंच गए. वहां, महिला ने पहले बैठने को कहा. फिर उन्हें पानी पिलाया, उसी पानी में उसने जहर दे दिया. इसके बाद आरोपी महिला ने पैसे के लेनदेन से जुड़े कागजात भी ले लिए. ताकि वो उसे कहीं दिखा न सकें. लोगों को शक न हो इसलिए महिला ने जहर देने के बाद महेश को अस्पताल में भर्ती भी करावा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

More Articles Like This

Exit mobile version