World Cup 2023: 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरु होने वाला है. क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार है. मेज़बान भारत विश्वकप की तैयारी जोरों शोरों से कर रहा है. बता दें इस विश्व कप में कुल 10 टीमें खेलते नजर आएंगी. विश्व कप के शुरु होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. विश्व कप शुरु होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, अब विश्व कप में एक छोटी सी टीम भी हिस्सा ले रही है.
आपको बता दें कि साल 2024 में अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड को सीधे जगह मिल चुकी है. इसके अलावा रिजनल क्वलीफायर के माध्यम से न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नेपाल ने भी जगह बना ली है.
16 टीमें लेंगी हिस्सा
2024 में अंडर-19 वर्ल्डकप होने वाला है, जिसमें इस बार कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान यूरोप अफ्रीका और एशिया रीजन खत्म हो चुका है. बता दें कि 11 अगस्त से अमेरिका रीजन का क्वालीफायर मुकाबला शुरु होने वाला है. इसमें सुरीनाम, यूएसए, अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा ये पांच देश खेलेंगे, जिसकी मेजबानी कनाडा करने वाला है. इसमें से जितने वाली केवल एक ही टीम विश्व कप 2024 में खेलेगी.
यह भी पढ़ें-
क्या काली पूजा के चक्कर में टली भारत-पाक के बीच होने वाली टक्कर, ICC ने जारी किया नया शेड्यूल