नई दिल्लीः हर वर्ष की तरह इस साल भी बाढ़ की जद में आने से असम की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बाढ़ के कारण उत्तरी असम के चुंगथंग के पास वाली सड़क 16 जून को ढह गई. सड़क ढहने से लगभग 2000 पर्यटक वहां फंस गए थे. बीआरओ के स्वास्तिक प्रोजेक्ट के तहत बारिश में कर्मचारियों ने रातभर काम कर क्षतिग्रस्त इलाके में पर्यटकों के लिए एक अस्थाई क्रॉसिंग का निर्माण किया.
करीब 300 पर्यटकों को आज दोपहर के 12 बजे तक बाढ़ क्षतिग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लिया गया है. गुवाहटी से सना के पीआरओ महेंद्र रावत ने कहा कि सड़क कनेंक्टिविटी को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इस दौरान पर्यटकों को क्षतिग्रस्त इलाकों से निकालने का काम जारी रहेगा.