Punjab Flood: ‘हिस्सा मांगने को सभी हैं, लेकिन डूबने के लिए अकेला पंजाब: भगवंत मान

Punjab Flood: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पटियाला जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम मान ने कहा, हरियाणा हमेशा पंजाब से पानी की मांग करता रहा है. हिमाचल पंजाब में पहुंच रहे पानी पर रॉयल्टी मांग रहा है. सीएम मान ने कहा, ‘हिस्सा मांगने को सभी हैं, लेकिन डूबने के लिए अकेला पंजाब.’

ये भी पढ़े:- अब France में भारतीय कर पाएंगे UPI के जरिए पेमेंट, एफिल टावर से होगी शुरुआत

सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, अब हरियाणा और राजस्थान पानी लेने से इन्कार कर रहे हैं. पंजाब भी अब अतिरिक्त पानी अपने पास रखने को तैयार नहीं है. अतिरिक्त पानी का पंजाब की तरफ बहाव है, जिससे पंजाब का बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्‍होंने कहा, हैरानी की बात है कि अब यही राज्य पंजाब से अपने हिस्से का पानी लेने पर पूरी तरह चुप हैं और फालतू पानी हमारी तरफ भेज रहे हैं. 

सीएम ने कहा, पंजाब में बारिश कम हुई है. लेकिन, पहाड़ों से बहुत सारा पानी नीचे आया है. उन्‍होंने कहा, पंजाबियों को हर कठिनाई में चढ़दी-कला में रहने की बख्शीश हासिल है, इसी कारण वे सदियों से कायम हैं.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version