महापर्व छठ में गूंजती हैं इन गायकों की मधुर आवाज, संगीत से होता है सीधा जुड़ाव

Must Read

Chhath Puja Songs: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत आज यानी 17 नवंबर से हो चुकी है. महिलाएं अपने संतान के उज्‍जवल भविष्‍य और लंबी उम्र के लिए छठ व्रत करती है. इस पर्व की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है, लेकिन बिहारवासियों के लिए ये महापर्व एक इमोशन होता है. इस दिन सुहागन महिलाएं सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए छठी मैया की पूजा करती हैं, लेकिन ये त्योहार कुछ लोकप्रीय गीतों के बिना अधूरा माना जाता है, जो देवी षष्ठी यानी छठ मईया की महिमा का बखान करते हैं.

Bhojpuri: पवन सिंह के नए छठ गीत ने माहौल किया भक्तिमय, देखिए वीडियो

बेहद इमोशनल हैं ये गीत

सोना सट कुनिया हो दीनानाथ
भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्‍हा की गीत के बिना छठ अधूरा सा लगता है. उनका एल्‍बम ‘सोना सट कुनिया हो दीनानाथ…’ सुनकर दिल कचोटने लगता है. इस गीत को खूब देखा और सुना जाता है.

उग हे सूरज देव
अनुराधा पौंडवाल ने सूरज देव की आराधना का गीत ‘उग हे सूरज देव’ को अपनी आवाज दी है. उनका ये गीत बहुत ही खास है. इसे सुनने के बाद लोगों का मन भक्ति से परिपूर्ण हो जाता है.

कांच ही बांस के बहंगिया
अनुराधा पौंडवाल का भक्तिमय गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ छठ का सबसे लोकप्रीय गीत है. सुरीली आवाज में उनका ये गीत सिहरन सी पैदा कर देता है.

छठी मैया सुन ली पुकार
अंजलि भारद्वाज द्वारा गाया गया ‘छठी मैया सुन ली पुकार’ छठ पूजा के लिए सबसे बेस्ट है. ये खूबसूरत भोजपुरी गीत छठ के मौके पर खूब गाया और सुना जाता है.

Latest News

‘ईरान को छुआ तो मचेगी तबाही’, भारत के इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका से भिड़ने को तैयार हुआ रूस!

Russia: अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन और भी अधिक होती जा रही है. आलम ये है कि अब...

More Articles Like This