Bihar News: बिहार के किलकारी के छात्रों ने कमाल गंगा के किनारे बसे गांव में आर्सेनिक का कहर झेल रहे लोगों के लिए अनोखा वाटर फ़िल्टर बनाया है. जी हाँ बताया जा रहा है कि गंगा के किनारे बसे गांव में आर्सेनिक का कहर झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है, किलकारी के ग्रेजुएशन के छात्रों ने 5 पाँच साल के मेहनत के बल पर आर्सेनिक मुक्त स्वच्छ पानी करने का वाटर प्यूरीफायर पीएचइडी विभाग के सहयोग से बनाया है.
बताया जा रहा है कि चार किलकारी के छात्र ने कोविड के बाद 5 साल की मेहनत से यह कारनामा किया है. इनके मशीन से टोला ही नहीं पूरे गांव तक को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा. आर्सेनिक युक्त पानी को साफ करेगा. वही किलकारी और बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहयोग से यह वाटर मैगनेटिक पयूरीफ़ायर बना है.